सपा विधायक इरफान सोलंकी पेशी के दौरान भड़क गए। कहा, हम विधायक हैं या अपराधी हैं। हमेशा देखो तो धक्का मार देते हैं। एक पुलिस वाले की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि वो हैं कि गला पकड़ लेते हैं।