दिल्ली में एमसीडी चुनाव हुए करीब दो महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक राजधानी को अपने नए मेयर का इंतजार है। यह इंतजार कितना लंबा होगा, यह भी तय नहीं है। एक महीने में दूसरी बार चुनाव टालना पड़ा।